BhuNaksha Rajasthan 2025: अपनी जमीन का नक्शा ऑनलाइन देखने का सबसे आसान तरीका

हेलो दोस्तों आज आपको इस टॉपिक में बताया जायेगा की आप अपनी भू राजस्व की जमींन का नक्शा अपने हाथ से घर बैठे ऑनलाइन मोड में देख सकते है , इसके लिए पुरे आर्टिकल को ध्यान से पढ़े और जो बताया जा रहा है उसको फॉलो करके भूमि की सारी डिटेल्स जान सकते है !

राजस्थान सरकार ने राज्य की ज़मीन से जुड़ी जानकारी को आम जनता तक आसान भाषा में पहुँचाने के लिए भू नक्शा राजस्थान पोर्टल की शुरुआत की है। इस पोर्टल के ज़रिए कोई भी व्यक्ति अपनी ज़मीन या खेत की सही स्थिति, उसका स्थान और उसकी सीमाओं को ऑनलाइन देख सकता है।

यह सेवा खास तौर पर किसानों और ज़मीन मालिकों के लिए बेहद मददगार है, जिससे उन्हें अपने भूखंड से जुड़ी जानकारी पाने के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते।

अपना खाता वेबसाइट के ज़रिए अब राजस्थान के सभी लोग अपनी ज़मीन का नक्शा आसानी से घर बैठे ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके साथ ही वे चाहें तो उस नक्शे को डाउनलोड करके उसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं। आइए आसान भाषा में समझते हैं कि भू नक्शा राजस्थान क्या है और इसका उपयोग कैसे किया जाता है।

ऑनलाइन भू-नक्शा देखने का आसान तरीका

अपनी प्लॉट की जानकारी और नक्शा पाने के लिए सबसे पहले आपको ये करना होगा bhunaksha.rajasthan.gov.in वेबसाइट खोलें | फिर View Map पर क्लिक करें और होमपेज पर व्यू मैप (View Map) का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।

Rajasthan BhuNaksha

अब अपनी ज़मीन से जुड़ी जानकारी भरें:

  • जिला (District) का नाम
  • तहसील (Tehsil) का नाम
  • आरआई (RI) सेलेक्ट करे
  • हल्का (Halka) भरे
  • गाँव (Village) का नाम
  • शीट नंबर (Sheet Number) दर्ज करे
  • प्लॉट नंबर चुनें नक्शे में जो प्लॉट नंबर दिख रहे हैं, उसमें से अपने प्लॉट का नंबर क्लिक करें।
  • फिर प्लॉट की डिटेल देखें, क्लिक करते ही उस प्लॉट की सारी जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगी।
BhuNaksha
  • फिर उसके बाद नकल ऑप्शन पर क्लिक करें, नकल (Copy) का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
  • रिपोर्ट या PDF देखें/डाउनलोड करें! आपके सामने Show Report आएगी पूरी जानकारी स्क्रीन पर दिखेगी।
  • Show Report PDF में नक्शा खुलेगा। PDF डाउनलोड या प्रिंट कर सकते है |
Rajasthan BhuNaksha

भूमि रिकॉर्ड पोर्टल की विशेष सुविधाएँ

सुविधाविवरण
मल्टी-लेयर नक्शासैटेलाइट दृश्य, गूगल मैप्स, या बिंग मैप्स के साथ नक्शा देखें।
ज़ूम और पैननक्शे को बड़ा/छोटा करें या घुमाएँ।
समान मालिक नकलएक ही मालिक के सभी प्लॉट्स का नक्शा एक साथ देखें।
सीमा बिंदुप्लॉट की सीमाएँ और कोने के बिंदु देखें।
3D मैपिंगकुछ जिलों में 3D नक्शे उपलब्ध (मई 2025 तक सीमित क्षेत्रों में)।

Apna Khata Rajasthan के आर्टिकल पोस्ट में बताई गई जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी इसी तरह और भी कई जानकारी आपको मिलेगी न्यू अपडेट में, पोस्ट को अधिक लाइक करे और कमेंट करे और शेयर जरूर करें, धन्यवाद |

सारी जानकारी आपको दी हैं वह सोशल मीडिया और इंटरनेट के द्वारा आर्टिकल पोस्ट के जरिए आप तक पहुंचाई गई हैं। इस वेबसाइट के माध्यम से बताया है की आप घर बैठे अपनी जमींन का ऑनलाइन नक्शा देख सकते वो भी बिलकुल आसान तरीके से !

Leave a Comment