Hello Friends अपना खाता राजस्थान – राजस्थान सरकार द्वारा शुरू किया गया ‘अपना खाता‘ (ई-धरती) पोर्टल एक ऐसा डिजिटल माध्यम है, जिसकी मदद से राज्य के लोग अपने भूमि रिकॉर्ड से जुड़ी कई जरूरी सेवाओं का लाभ घर बैठे उठा सकते हैं।

आप इस ऑनलाइन पोर्टल के जरिए नागरिक भूमि से संबंधित विभिन्न कार्य जैसे नामांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन करना, अपने आवेदन की स्थिति की जानकारी प्राप्त करना, और भू-नक्शा आदि देखना जैसी सुविधाएं बड़ी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

हमारे द्वारा इस लेख में हम आपको अपना खाता राजस्थान पोर्टल वेब पर मौजूद सभी प्रमुख सेवाओं की जानकारी देंगे, साथ ही प्रत्येक सेवा से संबंधित लिंक भी साझा करेंगे ताकि आप बिना किसी परेशानी समस्या के इनका उपयोग करके फायदा उठा सकते है !

📌Official Portal: apnakhata.rajasthan.gov.in

Rajasthan Online जमाबंदी नकल कैसे देखें?

  • जी है दोस्तों अब आप भी अपने घर बैठे राजस्थान में अपनी जमीन की जमाबंदी नकल ऑनलाइन अब बहुत आसान तरीके से देख सकते है । इसके लिए आपको Apna Khata Rajasthan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। साइट पर जाने के बाद, आपको होमपेज पर दिख रहे नक्शे में सबसे पहले अपने जिले का चयन करना है।
Rajasthan Online
  • इसके बाद आपके सामने तहसील का नक्शा खुलेगा, जहाँ से आपको अपनी तहसील चुननी है।
  • तहसील चुनने के बाद अगला पेज खुलेगा, जिसमें आपको गाँव और जमाबंदी वर्ष को चुनना होगा।
Apna Khata
  • फिर आपके सामने नकल देखें का चयन आएगा। इसमें दो विकल्प मिलेंगे जिसमे पहला आपकी जमीन वर्तमान समय से और दूसरी दिनांक के जरिए,
    आप अपनी सुविधा अनुसार इनमें से कोई एक विकल्प चुनें और OK बटन पर क्लिक करें।
Apna Khata
  • इसके बाद आपकी जमाबंदी नकल स्क्रीन पर दिखाई देगी, जिसे आप देख सकते हैं या डाउनलोड भी कर सकते हैं।
Apna Khata
विभागजिले
अजमेरअजमेर, नागौर, भीलवाड़ा, टोंक
भरतपुरभरतपुर, धौलपुर, सवाई माधोपुर, करौली
बीकानेरबीकानेर, गंगानगर, चूरू, हनुमानगढ़
जयपुरअलवर, झुंझुनू, जयपुर, सीकर, दौसा
जोधपुरबाड़मेर, जालौर, जैसलमेर, जोधपुर, सिरोही, पाली
कोटाबाराँ, कोटा, झालावाड़, बूंदी
उदयपुरबांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, राजसमंद, डूंगरपुर
  • अपना खाता राजस्थान पेज पर और भी जानकारी को देख सकते है जैसे |
  • नामांतरण के लिए आवेदन कैसे करे |
  • सहमति विभाजन क्या है |
  • आवेदन की स्थिति कैसे जांचे |
  • भू-नक्शा भी वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं आदि ।

📌Official Portal: apnakhata.rajasthan.gov.in

जमाबंदी नकल या नामांतरण नकल कैसे देखें?

जमानबन्दी नक़ल या नामांतरण खतौनी नक़ल देखने के लिए आपको सबसे पहले दो विकल्पों में से एक को चुन कर जानकारी को भरना होगा जैसे जमाबंदी की प्रतिलिपि (नकल) और नामांतरण की प्रतिलिपि (नकल), अगर आप जमाबंदी की प्रतिलिपि चुनते हैं तो आपको तीन ऑप्शन जैसे खाता संख्या, खसरा संख्या, अपने नाम से इनमें से एक विकल्प चुनकर संबंधित जानकारी भरनी होगी।

जानकारी भरते ही आपकी जमाबंदी नकल रिपोर्ट स्क्रीन पर दिख जाएगी। अगर आप नामांतरण की प्रतिलिपि चुनते हैं नामांतरण संख्या से और शुद्धिपत्र से इनमें से एक विकल्प चुनकर जरूरी जानकारी भरनी होगी। इसके बाद आपकी नामांतरण नकल रिपोर्ट खुल जाएगी। अब आप इस रिपोर्ट को डाउनलोड बटन पर क्लिक करके अपने मोबाइल या लैपटॉप में सेव कर सकते हैं।

नामांतरण आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज़

नामांतरण किस कारण से हो रहा है, उसके अनुसार अलग-अलग दस्तावेज़ चाहिए होते हैं: जैसे

Apna Khata
  1. ✅ आधार कार्ड
  2. ✅ पैन कार्ड
  3. ✅ वोटर आईडी कार्ड
  4. ✅ पता प्रमाण (Address Proof)
  5. ✅ जमाबंदी / खतौनी / नकल
  6. ✅ नामांतरण फॉर्म
  7. ✅ आवेदन फॉर्म
  8. ✅ खसरा संख्या
  9. ✅ मोबाइल नंबर आदि

विभिन्न आधारों पर नामांतरण के लिए आवश्यक दस्तावेज़:

1. विरासत के आधार पर नामांतरण:

  • मृत्यु प्रमाण पत्र
  • प्रमाणित वारिसों की सूची (सजरा)

2. हक त्याग के आधार पर नामांतरण:

  • रजिस्ट्री ऑफिस में पंजीकृत हक त्याग पत्र

3. बैंक ऋण (लोन) वाली ज़मीन का नामांतरण:

  • बैंक के साथ की गई रजिस्ट्री (रहन पत्र)
  • बिना रजिस्ट्री के लिए – गैर पंजीकृत रहन पत्र (बैंक प्रमाण)

4. नाबालिग से बालिग होने पर नामांतरण:

  • तहसीलदार या वरिष्ठ अधिकारी का आदेश
  • उम्र का प्रमाण: आधार कार्ड / वोटर आईडी

5. उपहार में मिली ज़मीन का नामांतरण:

  • रजिस्टर्ड उपहार पत्र (Gift Deed)

6. लोन चुकाने के बाद नामांतरण (रहनमुक्त नामांतरण):

  • मूल रहनमुक्त प्रमाण पत्र (बैंक से ऋण पूरा होने का प्रमाण)

📌Official Portal: apnakhata.rajasthan.gov.in

नामांतरण प्रकारआवश्यक दस्तावेज़
विरासत का नामांतरण– मृत्यु प्रमाण पत्र
– प्रमाणित वारिस सजरा
हकत्याग का नामांतरण– पंजीकृत हक़त्याग पत्र
बैंक से लिए गये ऋण का नामांतरण– पंजीकृत रहन पत्र
– गैर पंजीकृत रहन पत्र
नाबालिग से बालिग का नामांतरण– तहसीलदार या उच्चाधिकारी द्वारा दिया गया “नाबालिग से बालिग” दर्ज करने का आदेश
– आयु प्रमाण पत्र (फोटो पहचान पत्र की प्रति)
उपहार का नामांतरण– पंजीकृत उपहार पत्र
रहनमुक्त (ऋणमुक्त) का नामांतरण– मूल रहनमुक्त पत्र

Apna Khata पोर्टल पर नामांतरण के लिए आवेदन कैसे करें?

नामांतरण (mutation) प्रोसेस (आवेदन) के लिए अब आपको तहसील कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं है। आप ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते हैं। नामांतरण के लिए राजस्थान में जमीन का नामांतरण (Mutation) कैसे करें इसके लिए आसान तरीका बताया गया है, अगर आप ज़मीन का नाम अपने नाम करवाना चाहते हैं (जैसे विरासत, हक त्याग, लोन चुकाने के बाद आदि), तो आप अपना खाता पोर्टल के जरिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इसके लिए सबसे पहले इसकी ओफिसिअल वेबसाइट पर जाना होगा apnakhata.rajasthan.gov.in फिर नामांतरण के लिए आवेदन करें बटन पर क्लिक करें: वेबसाइट के होमपेज (मुख्य पेज) पर आपको ऊपर की ओर नामांतरण के लिए आवेदन करें लिखा मिलेगा उस पर क्लिक करें।

ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा जिसमें ये जानकारियाँ आवेदक का नाम, पिता या पति का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी ,पूरा पता भरना पड़ेगा ! उसके बाद स्थान और आवेदन का प्रकार अपने जिला (District), ग्राम (Village), और किस प्रकार का नामांतरण करना है, वो चुनना होगा,

  • विरासत के आधार पर
  • हक त्याग के आधार पर
  • बैंक से लोन लेने के आधार पर
  • नाबालिग से बालिग होने के कारण
  • उपहार में मिली जमीन
  • लोन चुकाने के बाद (रहनमुक्त)

फिर ज़रूरी दस्तावेज़ अपलोड करें आपके द्वारा भरे गए विकल्प के अनुसार मांगे गए सभी दस्तावेज़ स्कैन करके अपलोड करें (जैसे मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, हक त्याग पत्र आदि) सब जानकारी और दस्तावेज़ भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। रसीद और आवेदन नंबर प्राप्त करें , आवेदन करने के बाद आपको एक रसीद नंबर (Reference Number) मिलेगा, जिससे आप आगे चलकर अपने नामांतरण की स्थिति (Status) ऑनलाइन देख सकते हैं।

Apna Khata Rajasthan आवेदन की वर्तमान स्थिति

अगर आप अपने आवेदन की अभी की स्थिति (स्टेटस) जानना चाहते हैं, तो सबसे पहले e Dharti राजस्थान की वेबसाइट के होमपेज पर जाएं। वहाँ आपको आवेदन की स्थिति वाला ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।

फिर Apna Khata Rajasthan 7 पर क्लिक करें। इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा, जिसमें आपको अपना टोकन नंबर भरना होगा। टोकन नंबर डालने के बाद आगे चले बटन पर क्लिक करें।

अब आपकी आवेदन की पूरी जानकारी आपके सामने आ जाएगी, यानी आपने जो आवेदन किया था, उसकी अभी क्या स्थिति है वो दिखेगा। अगर आप इस जानकारी को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो वहाँ डाउनलोड का एक बटन मिलेगा, उस पर क्लिक करके आप इसे PDF फॉर्मेट में सेव कर सकते हैं।

नामांतरण की स्थिति

अगर आपने Apna Khata पोर्टल (apnakhata.rajasthan.gov.in) पर नामांतरण (mutation) के लिए आवेदन किया है, तो नीचे दी गई जानकारी की मदद से आप अपने आवेदन की स्थिति आसानी से देख सकते हैं।

apnakhata

इसके लिए आपको पहले e Dharti की वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट के ऊपर की तरफ जो मेन्यू है, उसमें सबसे आखिरी में दिए गए नामांतरण की स्थिति लिंक पर क्लिक करें। आपके सामने एक लिस्ट खुलेगी जिसमें हर जिले के हिसाब से नामांतरण की जानकारी दी गई होगी।

जिसमे आपका जिला कौन सा है, कितने कुल नामांतरण हुए हैं , कितने नामांतरण स्वीकृत (approved) हो चुके हैं, नामांतरण को मंज़ूरी मिलने में औसतन कितने दिन लगे और बीच का समय (मेडियन) कितना रहा! इस तरह आप आसानी से ये देख सकते हैं कि आपके जिले में नामांतरण के मामलों की क्या स्थिति है, और आपका आवेदन कितनी जल्दी निपटाया जा सकता है।

📌Official Portal: apnakhata.rajasthan.gov.in

apnakhata

जिले के अनुसार नामांतरण की स्थिति दिनाँक 06/04/2025 तक

जिला का नामकुल नामांतरणनामांतरण निर्णीतनिर्णीत औसत दिननिर्णीत मध्य दिन
अजमेर3687633578421713
अलवर410514400617169
उदयपुर1904341823232210
करौली86635843022113
कोटा1304081266702114
गंगानगर323247316820117
चूरू330821326233139
चित्तौड़गढ़2191322148301813
जयपुर449527433533169
जैसलमेर58305548201914
जालोर2043481992062115
जोधपुर221452214895187
झूंझुनू262672254221139
झालावाड़2323612275891611
टोंक132956129993159
डूँगरपुर1043941006721810
दौसा102677983951710
धौलपुर1284851235511613
नागौर439790432239117
प्रतापगढ1083721064131712
पाली2052371994732218
बूँदी1236481183722013
बाड़मेर185914173202187
बाराँ1137571099441914
बालोतरा13800
बाँसवाड़ा1535691490802114
बीकानेर248557242424157
भरतपुर301062296560147
भीलवाड़ा305265291318176
राजसमन्द121052116895217
सवाईमाधोपुर1171011137851911
सिरोही47147458162519
सीकर353428340781148
हनुमानगढ़317018311504118
कुल709806168943261610

अपना खाता राजस्थान – दस्तावेज़ कॉपी (प्रतिलिपि) फीस की जानकारी

पहला सिर्फ जानकारी के लिए साधारण नकल चाहिए तो जब आप सिर्फ देखने या जानने के लिए कॉपी मांगते है, इसके लिए बिल्कुल मुफ्त है ! दूसरा ई-हस्ताक्षर वाली जमाबंदी की कॉपी के लिए जैसे 10 खसरा नंबर तक की कॉपी के लिए ₹10 रूपए फीस लगेगी !

हर अतिरिक्त 10 खसरा नंबर या उसके हिस्से के लिए ₹5 रूपए ! तीसरा नामांतरण (mutation) की कॉपी के लिए हर एक नामांतरण आवेदन के लिए ₹20 रूपए चौथा नक्शे की कॉपी वास्ते 10 खसरा नंबर या उसके हिस्से के लिए ₹20 रूपए !

जमाबंदी नकल के प्रकार, अनुमान व फीस विवरण

जमाबंदी नकल का नामअनुमानफीस
नकल (सूचनार्थ)साधारण नकलमुफ्त
ई-हस्ताक्षरित जमाबंदी नकल प्रतिलिपि10 खसरा नंबरों तक10 रूपए
*प्रत्येक अतिरिक्त 10 खसरा नंबर या उसके भाग के लिए5 रूपए
नामांतरणहर एक नामांतरण के लिए20 रूपए
नक्शा प्रतिलिपिप्रत्येक 10 खसरा नंबर या उसके भाग के लिए20 रूपए

📌Official Portal: apnakhata.rajasthan.gov.in

भू-नक्शा कैसे देखें

bhunaksha

अपनी ज़मीन का भू-नक्शा कैसे देखें (राजस्थान के लिए) अगर आप राजस्थान में अपनी ज़मीन का नक्शा देखना चाहते हैं, तो आपको Apna Khata पोर्टल पर जाना होगा। फिर आइकन पर दिए गए View Map ऑप्शन पर क्लिक करें।

इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपनी ज़मीन की जानकारी भरनी होगी, जैसे: जिला (District), तहसील (Tehsil), आरआई (RI), हल्का (Halka), गांव (Village), शीट नंबर (Sheet No.) ये सब करणे के बाद आपको साइड में एक नक्शा दिखाई देगा। अब आप उसमें अपना प्लॉट नंबर ढूंढें और उस पर क्लिक करें।

जैसे ही आप प्लॉट नंबर चुनते हैं, बाईं ओर Plot Info में आपकी ज़मीन से जुड़ी सारी जानकारी आ जाएगी। अगर आप उस नक्शे की नकल (कॉपी) डाउनलोड करना चाहते हैं, तो Plot Info में दिए Nakal ऑप्शन पर क्लिक करें।

फिर Show Report PDF पर क्लिक करें और उसके बाद डाउनलोड बटन दबाकर पीडीएफ अपने मोबाइल या कंप्यूटर में सेव कर लें। अगर आपकी और भी ज़मीनें हैं और आप सबकी नक़ल एक साथ देखना चाहते हैं, तो Same Owner Nakal पर क्लिक करें। फिर उसी तरह PDF दिखेगी, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।

कांटेक्ट डिटेल्स

राजस्थान ई-धरती पोर्टल से जुड़ी सहायता के लिए कांटेक्ट डिटेल्स अगर आपको Apna Khata Rajasthan या भूमि रिकॉर्ड से जुड़ी किसी भी जानकारी या मदद की ज़रूरत हो, तो आप नीचे दिए गए संपर्क माध्यमों से मदद ले सकते हैं:

विवरणजानकारी
पताराजस्व मंडल, टोडरमल मार्ग, सिविल लाइन, अजमेर, राजस्थान
टोल-फ्री नंबर📞 0145-2627620 📞 0145-2627023 📞 0145-2627024 📞 0145-2429232
ईमेल आईडीbor-rj[at]nic[dot]in
ध्यान देंफिलहाल Apna Khata Rajasthan पोर्टल पर ये टोल-फ्री नंबर और ईमेल उपलब्ध हैं, जिनसे आप ज़रूरत पड़ने पर संपर्क कर सकते हैं।

Note – हमारे द्वारा इस टॉपिक्स में जो जानकारी बताई है वो एक इंटरनेट और सोशिअल मिडिया प्लेटफॉर्म के जरिये एक बेब पेज फॉर्मेट में आप तक प्रोवाइड करवाई है ! धन्यवाद